23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पाक टी20 मैच की मेजबानी नहीं करना चाहता हिमाचल, बीसीसीआई मुश्किल में

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा गए हैं चूंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मैच की सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है जिससे बीसीसीआई मुश्किल में पड़ गया है और बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार को ‘राजनीति’ […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा गए हैं चूंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मैच की सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है जिससे बीसीसीआई मुश्किल में पड़ गया है और बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार को ‘राजनीति’ नहीं करनी चाहिये.

धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 मार्च को होना है लेकिन अभी इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है क्योकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गृह मंत्रालय को लिखा है कि राज्य सरकार मैच को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती. सिंह ने शिमला में कहा ,‘‘ हमने सरकार की ओर से इस मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा है. मुझे लगता है कि अगर यह मैच धर्मशाला में होता है तो यह हिमाचल प्रदेश के लोगों की इच्छा के विरुद्ध होगा.”

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि हमारे पूर्व सैनिक भारत . पाक मैच धर्मशाला में नहीं चाहते तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ को इसे स्वीकार कर लेना चाहिये. वे मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं है. वे हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तानी टीम को खेलने देना नहीं चाहते.” सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को महीनों पहले से विश्व कप का शेड्यूल पता था और उस समय उसने ऐसी कोई चिंता नहीं जताई.

ठाकुर ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ विश्व कप मैचों के आयोजन स्थलों का फैसला एक साल पहले हो गया था. मैचों का आवंटन छह महीने पहले हुआ था. हर जगह से लोगों ने बुकिंग करा ली है और ऐन मौके पर ऐसे बयान देना सही नहीं है.” उन्होंने कहा ,‘‘ कांग्रेस नीत राज्य सरकार राजनीति कर रही है. असम में दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान सैकडों पाकिस्तानी खिलाडियों को सुरक्षा दी गई थी तो हिमाचल प्रदेश सरकार ऐसा क्यो नहीं कर सकती.”

उन्होंने कहा ,‘‘सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताकर आप पाकिस्तान के दावों को आधार दे रहे हैं कि उनकी टीम की सुरक्षा को भारत में खतरा है. यह देश की छवि की बात है और इस पर राजनीति नहीं की जा सकती.” इससे पहले कल हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीसीसीआई से यह मैच स्थगित करने या वेन्यू में बदलाव के लिये कहा था. पार्टी का दावा है कि कांगडा कई सैनिकों का घर है जिसमें करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन सौरभ कालिया शामिल है. पाकिस्तान के मैच की मेजबानी वहां करने से शहीदों के परिवारों की भावनायें आहत होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें