Loading election data...

पाकिस्तान,यूएई क्रिकेट मैच पर सट्टे का खुलासा, तीन गिरफ्तार

इंदौर : पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच कल रात खेले गये टी..20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने यहां तीन लोगों को धर दबोचा. पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट पर कल रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:49 PM

इंदौर : पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच कल रात खेले गये टी..20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने यहां तीन लोगों को धर दबोचा. पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के फ्लैट पर कल रात छापा मारा गया.

इस फ्लैट से शुभम श्यामबिहारी, कौशलेंद्र श्रीवास और सागर जैन को पकड़ा. उन्होंने बताया कि छापे के वक्त पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप के तहत बांग्लादेश के मीरपुर में टी..20 क्रिकेट मैच चल रहा था. तीनों आरोपी इस मुकाबले पर कथित तौर पर सट्टा बुक कर रहे थे.
एसआई के मुताबिक तीनों आरोपियों के कब्जे से एक टीवी, दो लैपटॉप, 24 मोबाइल फोन और सट्टे के हिसाब से जुड़े कागजात बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि आरोपियों के तार क्रिकेट मैचों की सट्टेबाजी के किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं. मामले में विस्तृत जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version