नयी दिल्ली : पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि भारत के पास विश्व स्तरीय खिलाडियों का बेहतरीन समायोजन है जो टीम को आगामी विश्व ट्वेंटी20 के दौरान प्रबल दावेदार बनाता है. सहवाग ने हाल में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, उन्होंने कहा कि मेजबानों के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप और दमदार गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज और गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा तथा जडेजा और अश्विन का स्पिन आक्रमण मौजूद है.
मुझे लगता है कि भारत इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार है. ” खुद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोडी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वे अच्छी जोड़ी बन गये हैं और अगर वे पहले सात या आठ ओवर के लिये टिकते है तो कोई भी भारत को नहीं रोक सकता. ” सहवाग ने वापसी करने वाले तेज गेंदबाज नेहरा की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम को शुरू में जल्दी विकेट दे रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछली आईपीएल में नेहरा के प्रदर्शन के बाद उसे राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया और वह बेहतर गेंदबाजी कर रहा है, विशेषकर शुरुआती ओवरों में विकेट दिलाने के मामले में. मुझे लगता है कि वह अच्छा खेलेगा, जैसा उसने 2011 विश्व कप में जहीर खान के साथ किया था. ”
सहवाग ने हालांकि भारत को आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान से मिलने वाली कडी चुनौती के बारे में आगाह किया. उन्होंने कहा, ‘‘इस समय पाकिस्तान के पास सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है, विशेषकर मोहम्मद आमिर, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. ” साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास घरेलू हालात का फायदा होगा.
भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने इसके आयोजन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिसके आयोजन अधर में है क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसकी मेजबानी पर आपत्ति जतायी है. सहवाग ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह आईसीसी और बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि यह मैच होगा, अगर धर्मशाला में नहीं होगा तो कहीं और इसका आयोजन किया जाएगा. ”