टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी का आनंद ले रहा हूं : कोहली
मीरपुर : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज एशिया कप में भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद कहा कि वह मुश्किल दौर से टीम को बाहर निकालने की जिम्मेदारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं. कोहली इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने आज नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसकी […]
मीरपुर : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज एशिया कप में भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद कहा कि वह मुश्किल दौर से टीम को बाहर निकालने की जिम्मेदारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं. कोहली इस समय शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने आज नाबाद 56 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 49 रन की शानदार पारी खेली थी.
कोहली ने कहा, ‘‘नजर ना लगे, यह फिलहाल अच्छी तरह से हो रहा है. (श्रीलंका के खिलाफ) एक और मुश्किल स्थिति थी क्योंकि हमारे चार ओवर में 16 रन पर दो विकेट थे. खुद के सामने चुनौती पेश करना अच्छा होता है और मैं खुश हूं कि टीम के लिए यह कर पाया.’