युवा खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारुपों में खेलने को तवज्जो दें: द्रविड़

गुड़गांव : भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड ने आज युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान नहीं लगाकर खेल के सभी तीनों प्रारुपों में खेलने को तवज्जो देनी चाहिए. जब उनसे टी20 विशेषज्ञों, जैसे पवन नेगी के भारतीय टीम में चयन, के बढ़ते चलने के बारे में पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 10:53 AM

गुड़गांव : भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड ने आज युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान नहीं लगाकर खेल के सभी तीनों प्रारुपों में खेलने को तवज्जो देनी चाहिए. जब उनसे टी20 विशेषज्ञों, जैसे पवन नेगी के भारतीय टीम में चयन, के बढ़ते चलने के बारे में पूछा गया तो द्रविड़ ने कहा कि आगामी प्रतिभाओं को सभी प्रारूपों में खेलने पर ध्यान देना चाहिए.

द्रविड ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के काफी सारे उदाहरण हैं जो सभी प्रारुपों, जिसमें टेस्ट क्रिकेट भी शामिल हैं, में बराबर सफल हुए हैं. हम टी20 विशेषज्ञ होने पर ध्यान लगाते हैं लेकिन हम यह भी भूल जाते हैं कि विराट कोहली, शिखर धवन और एम एस धोनी, अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं जिनका साल शानदार रहा है.

इसलिए काफी सारे खिलाड़ियों के उदाहरण है जिन्होंने सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा किया है. ” उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए युवाओं को मेरी सलाह है कि उन्हें खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की कोशिश करनी चाहिए. खुद को सीमित क्यों रखें, केवल एक प्रारुप क्यों खेले, क्यों नहीं सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की कोशिश करें.’’

Next Article

Exit mobile version