ब्रेकअप के बाद अनुष्‍का का गुस्‍सा गेंदबाजों पर ही निकाल रहे कोहली !

मुंबई : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के क‍प्‍तान विराट कोहली इन दिनों जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. मौजूदा एशिया कप में उन्‍होंने अब तक शानदार बल्‍लेबाजी की है. पाकिस्‍तान के साथ खेलेगये मुकाबले में भारत को जीत का सेहरा बांधने में कोहली की भूमिका अहम रही है. कोहली अगर उस दिन संभलकर बल्‍लेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:25 PM

मुंबई : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के क‍प्‍तान विराट कोहली इन दिनों जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. मौजूदा एशिया कप में उन्‍होंने अब तक शानदार बल्‍लेबाजी की है. पाकिस्‍तान के साथ खेलेगये मुकाबले में भारत को जीत का सेहरा बांधने में कोहली की भूमिका अहम रही है.

कोहली अगर उस दिन संभलकर बल्‍लेबाजी नहीं किये होते तो नजारा कुछ और हो सकता था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गये कल के मुकाबले में भी विराट कोहली ने विराट पारी खेली. शुरुआती विकेट पतन के बाद कोहली जब मैदान पर आये उस समय टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो चुकी थी. शिखर धवन और रोहित शर्मा बाद में सुरेश रैना सस्‍ते में पवेलियन लौट गये थे. वैसे में कोहली के उपर बहुत बड़ी जिमेदारी थी.

कोहली ने अपनी भ‍ूमिका काफी अच्‍छी तरह से निभाते हुए नॉटआउट 56 रनों की पारी खेली. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के समय से कोहली के निजी जीवन में काफी कुछ बदलाव आया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के बीच ब्रेकअप हो चुका है. दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. अचानक ब्रेकअप से कोहली को काफी झटका लगा. लेकिन कोहली इससे बहुत जल्‍द बाहर निकल गये और अब पूरी तरह से अपने खेल पर ध्‍यान लगा लिया है.
मैदान पर कोहली आज कल गेंदबाजों की खुब खबर ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अनुष्‍का का गुस्‍सा गेंदबाजों पर ही निकाल रहे हों. कुछ दिनों पहले कोहली जब अपने फॉर्म में नहीं थे तो ऐसा भी आरोप लगा था कि कोहली के खराब प्रदर्शन के पीछे अनुष्‍का का हाथ है. कोहली सौ फीसदी खेल पर अपना ध्‍यान नहीं लगा पा रहे थे.
हालांकि मीडिया में इस तरह की खबरों को कोहली और उसके साथी खिलाडियों ने सिरे से नकार दिया था. कुछ भी हो लेकिन ब्रेकअप के बाद ‘चीकू’ अपने लय को पा लिया है और मैदान पर गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए यह काफी राहत देने वाली बात है कि टी-20 विश्वकप के पहले कोहली अपने पूराने फॉर्म में लौट आये हैं.

Next Article

Exit mobile version