न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो की कैंसर की वजह से हो मौत हो गयी. मार्टिन 53 साल के थे. ऑकलैंड में जन्मे क्रो न्यूजीलैंड के अब तक के बेहतरीन बल्लेबाजों में जाना जाता हैं. मार्टिन ने 77 टेस्ट मैचों में 45.36 की औसत से 5,444 रन बनाये हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 17 शतक बनाएं. मार्टिन क्रो ने 16 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. उनका सर्वाधिक स्कोर 299 रन था, जो उन्होंने वर्ष 1991 में वेलिंगटन में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
वर्ष 1985 में उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. 1992 के विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने नौ मैचों में 456 रन बनाए थे. क्रो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो सौतेले बच्चे छोड़ गए हैं. उनके परिवार ने उनकी मृत्यु की खबर को बड़े भारी मन के साथ दुनिया से साझा किया है. साथ ही उनके परिवार ने उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखे जाने की भी बात कही.