पेप्‍सी की टीम इंडिया में वापसी, बीसीसीआई के साथ चार साल का करार

नयी दिल्ली : बेवरेज कंपनी पेप्सीको ने फिर से बीसीसीआई से बोर्ड के सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये आज बतौर एसोसिएट प्रायोजक चार साल का करार किया. पेप्सीको अक्तूबर में बीसीसीआई के आईपीएल का टाइटल प्रायोजन से हट गया था. इससे पेप्सीको रिफ्रेशमेंट, स्नैक्स और ड्रिंक्स के लिये बीसीसीआई का अधिकारिक भागीदार होगा, इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 4:25 PM

नयी दिल्ली : बेवरेज कंपनी पेप्सीको ने फिर से बीसीसीआई से बोर्ड के सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये आज बतौर एसोसिएट प्रायोजक चार साल का करार किया. पेप्सीको अक्तूबर में बीसीसीआई के आईपीएल का टाइटल प्रायोजन से हट गया था.

इससे पेप्सीको रिफ्रेशमेंट, स्नैक्स और ड्रिंक्स के लिये बीसीसीआई का अधिकारिक भागीदार होगा, इसके अलावा मैदान पर भी उसका ही अधिकार होगा. यह घोषणा पेप्सीको के इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल प्रायोजक वापस लेने के चार महीने बाद हुई है, उसने 2017 में खत्म होने वाला पांच साल का अनुबंध तोड़ लिया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘पेप्सीको हमारा काफी लंबे समय से साझीदार रहा है, वह फिर से हमारा भागीदार बन गया है और अब अधिकारिक एसोसिएट प्रायोजक होगा. ‘

Next Article

Exit mobile version