– मैच का समय : शाम सात बजे से
मीरपुर : बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका और पाकिस्तान एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी राउंड राबिन मैच में सिर्फ प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेंगे. फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि दोनों पूर्व टी20 विश्व चैम्पियन हारकर बाहर हो चुके हैं.
दोनों टीमों का मनोबल पूरी तरह से गिरा हुआ है और शेरे बांग्ला स्टेडियम पर अभ्यास सत्र के दौरान यह साफ देखने को मिला. दोनों टीमों ने दो घंटे अभ्यास किया. श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने अभ्यास नहीं किया और स्लिपर पहनकर मैदान में घूमते नजर आये. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी अभ्यास के लिये नहीं आये.
गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने टीम के प्रदर्शन और दो नोबाल फेंकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद समी का बचाव किया. महमूद ने कहा ,‘‘ मैं गेंदबाजी कोच हूं और लोग दो नोबाल के बारे में पूछ रहे हैं. मेरे पास हालात रातोरात बदलने वाली कोई जादुई छड़ी नहीं है. समी टीम में वापसी कर रहा है और वापसी हमेशा मुश्किल होती है. काफी दबाव रहता है.”
महमूद ने कहा ,‘‘ऐसा नहीं है कि हमारे पास प्रतिभायें नहीं है लेकिन उन्हें और समय देने की जरुरत है. संयम से काम लेना जरुरी है और एक जीत से सब कुछ बदल जायेगा. यदि हम कल जीत गए और टी20 विश्व कप में कुछ मैच जीते तो हालात बदलेंगे.” टीमें :
पाकिस्तान :
शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शरजील खान, खुर्रम मंजूर, उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, सरफराज अहमद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी, मोहम्मद नवाज, अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम. श्रीलंका :
लसिथ मलिंगा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दिलशान चांदीमल, शेहान जयसूर्या, एंजेलो मैथ्यूज, चामरा कापूगेदारा, नुवान कुलशेखरा, दासुन चनाका, दुष्मंता चामीरा , मिलिंदा सिरिवर्धना, रंगाना हेराथ, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, जाफरी वेंडेरसे, सचित्रा सेनानायके.