टी20 विश्वकप के दौरान नयी जर्सी में नजर आयेगी टीम इंडिया
नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें आगामी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के दौरान नयी किट पहनकर मैदान में उतरेंगी, जिसका उद्घाटन आज यहां नाइके ने किया. इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है, नये कालर है जिसमें एशियाई झलक है और ‘फोर वे’ स्ट्रेच पैंट हैं जिसमें घुटने पर पैटर्न बना हुआ […]
नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें आगामी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के दौरान नयी किट पहनकर मैदान में उतरेंगी, जिसका उद्घाटन आज यहां नाइके ने किया. इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है, नये कालर है जिसमें एशियाई झलक है और ‘फोर वे’ स्ट्रेच पैंट हैं जिसमें घुटने पर पैटर्न बना हुआ है.
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा, ‘‘यह किट रोमांच और जिम्मेदारी व्यक्त करती है, जो खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए महसूस करते हैं. ” नयी जर्सी पर टिप्पणी करते हुए भारतीय बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडियों के लिये ‘नीला’ रंग पहनना गर्व की बात है. उन्होंने कहा, ‘‘किट पहनना और देश के लिये खेलना बेहतरीन अहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. जब भी मैं नीला रंग पहनता हूं तो भावनायें ही अलग तरह की हो जाती हैं. ” पुरुष और महिला दोनों टीमें अधिकारिक रुप से जर्सी 15 मार्च से इस्तेमाल करेंगी.