18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पाक विश्व टी20 मैच धर्मशाला में होने की उम्मीद

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बैठक के बाद आज उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 का मैच धर्मशाला में आयोजित करने की अनुमति दे देगी. ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 19 मार्च को होने वाला मैच […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बैठक के बाद आज उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 का मैच धर्मशाला में आयोजित करने की अनुमति दे देगी.

ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 19 मार्च को होने वाला मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा हालांकि हिमाचल सरकार ने कहा कि वह इस मैच की मेजबानी करने की इच्छुक नहीं है. ठाकुर ने यहां कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मैच होगा. कल की बैठक (मुख्यमंत्री के साथ) काफी सकारात्मक माहौल में हुई.
राज्य सरकार उन (परिवारों और अन्य से) बात करने की कोशिश करेगी जिन्होंने चिंता जतायी है. मुझे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. राज्य सरकार को मैच को लेकर घोषणा करनी है. बीसीसीआई की तरफ से यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से होगा. ” हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र ने इससे पहले इस मैच के लिये सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जतायी थी.
कांगडा स्थित शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों ने इस पर आपत्ति जतायी थी जिनका मानना है कि पाकिस्तान की मेजबानी करना उन सैनिकों को अपमान है जिन्होंने जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवायी थी. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि यह फैसला किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला का कोई भी मैच धर्मशाला में नहीं होगा लेकिन विश्व टी20 का मैच वहां खेला जाएगा क्योंकि यह राज्य और देश की छवि का सवाल है.
ठाकुर ने कहा, ‘‘यह फैसला किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला की दशा में धर्मशाला में कोई मैच नहीं होना चाहिए लेकिन विश्व टी20 के स्थलों पर फैसला एक साल पहले कर दिया गया था और अब किसी अन्य स्थान पर मैच का आयोजन करना लगभग असंभव है. इसलिए हम (बीसीसीआई) और राज्य सरकार जल्द से जल्द यह मसला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय श्रृंखला अलग तरह का टूर्नामेंट होता है लेकिन यह विश्व प्रतियोगिता है और भारत को इसकी मेजबानी करने का सम्मान मिला है. हम किसी अन्य देश के साथ मिलकर इसकी मेजबानी नहीं कर रहे हैं. भारत एकमात्र मेजबान है और इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी हमारी है. ” ठाकुर से जब पठानकोट हमले के बाद शहीदों के परिवारों द्वारा उठाये गये सवालों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पठानकोट हमले की निंदा करते हैं. लेकिन इसके साथ हम खेलों को राजनीति में नहीं ला सकते हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने शहीदों और उनके परिवारों का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ लोग (मुख्य रुप से राजनीतिज्ञ) जो अब खेल का विरोध कर रहे हैं वे वही जिन्होंने कारगिल युद्ध के बाद धर्मशाला में पाकिस्तान को खेलने की अनुमति दी थी. 2005 में इन्हीं लोगों को पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ देखा जा सकता है. ” ठाकुर ने कहा कि यदि मैच आयोजन की अनुमति नहीं मिलती है तो बीसीसीआई के पास ‘प्लान बी’ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दूसरी योजना नहीं है. आखिरी क्षणों में बदलाव करना किसी भी तरह से आसान नहीं है. ”
ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वास न दिया है कि इस बडे मैच के लिये पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या हिमाचल में सुरक्षाकर्मियों की कमी है तो आप केंद्र सरकार की मदद ले सकते हो. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में सुरक्षा प्रदान करने के लिये पर्याप्त पुलिसकर्मी हैं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें