खिलाडियों ने बांह में काली पट्टी बांधी, मौन रखकर क्रो को श्रृद्धांजलि दी

मीरपुर : भारत और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाडियों ने एशिया कप मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को याद करते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी, जिनका आज कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. खिलाडियों ने सम्मान के रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 9:53 PM

मीरपुर : भारत और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाडियों ने एशिया कप मैच शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को याद करते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर और एक मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी, जिनका आज कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. खिलाडियों ने सम्मान के रुप में काली पट्टी बांधी.

सबसे भावुक होने वाला क्षण मार्टिन के बड़े भाई और न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी जेफ क्रो का मौजूद होना था, जिन्होंने घर जाने से पहले टूर्नामेंट के लिये आईसीसी मैच रैफरी के तौर पर मैच के लिये रहने का फैसला किया. काफी भारतीय खिलाड़ी जेफ से संवेदना व्यक्त की और व्यक्तिगत रुप से जाकर उनसे बात की. पूरे क्रिकेट जगत ने क्रो को श्रृद्धांजलि अर्पित की और यहां भी नजारा अलग नहीं था. पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वकार यूनिस ने न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी के बारे में यादों को ताजा किया.

Next Article

Exit mobile version