कराची : पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में कौशल की कमी नहीं है लेकिन क्रिकेट बोर्ड में योग्यता के अभाव और मैचों के लिये गलत संयोजन के कारण एशिया कप में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान कल रात बांग्लादेश से हारने के कारण एशिया कप से बाहर हो गया. इमरान ने टीम के प्रदर्शन पर ट्विटर पर चिंता जतायी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों का पाकिस्तानी टीम के टी20 एशिया कप से बाहर होने पर गुस्सा जायज है क्योंकि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है.
यहां तक कि वर्तमान टीम में भी यदि सही संयोजन के साथ उतरा जाता तो सफलता हासिल की जा सकती थी. ” उन्होंने आगे लिखा, ‘‘हम इस प्रधानमंत्री से योग्यता के आधार पर पीसीबी प्रमुख की नियुक्ति की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जबकि सभी संगठनों का प्रमुख शरीफ की खुशामद करने वाले व्यक्तियों को बनाया गया है. ”