दोनों हाथ नहीं हैं फिर भी छक्‍का लगाता है ये क्रिकेटर !

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट जगत में रोजाना कई रिकार्ड बन रहे हैं तो कई रिकार्ड ब्रेक भी हो रहे हैं. लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर का एक ऐसा क्रिकेटर जिसके दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन वह दमदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 4:57 PM

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट जगत में रोजाना कई रिकार्ड बन रहे हैं तो कई रिकार्ड ब्रेक भी हो रहे हैं. लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर का एक ऐसा क्रिकेटर जिसके दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन वह दमदार छक्‍के लगाता है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के आमिर हुसैन नाम का शख्‍स जिसके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन छक्‍के लगाने में माहिर है. 26 साल का हुसैन जम्‍मू-कश्‍मीर के पारा क्रिकेट टीम के कप्‍तान भी हैं. हुसैन के दोनों हाथ एक हादसे में नहीं रहे. लेकिन उन्‍होंने इसे अपनी लाचारी नहीं समझी, अपनी कमजोरी नहीं समझी और दुनिया के सामने आज मिशाल बन गये हैं.

बताया जाता है कि उनके हाथ बैट बनाने वाली मशीन के चपेट में आ गये थे. हुसैन के पिता बैट बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और बेटे को बचाने के लिए उन्‍होंने अपना सबकुछ बेच दिया. हुसैन तीन साल तक अस्‍पताल में रहे और तीन साल के बाद अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत की.
हूसैन पैर से लिखते हैं और पेंटिंग भी करते हैं. हूसैन के दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन उनका बल्‍ला पकड़ने का तरीका अलग है. हुसैन अपने कंधे और गले के बीच बल्‍ले को फंसाते हैं और फिर शॉट लगाते हैं.

Next Article

Exit mobile version