दिल्ली में मैचों को लेकर अनिश्चितता बरकरार, बीसीसीआई लेगा तैयारियों का जायजा

नयी दिल्ली : फिरोजशाह कोटला पर होने वाले टी20 विश्व कप के मैचों को लेकर अनिश्चितता के बीच बीसीसीआई आठ मार्च को स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेगा जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम से एनओसी की मांग को लेकर डीडीसीए की बहाली याचिका कल खारिज कर दी थी. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:01 PM

नयी दिल्ली : फिरोजशाह कोटला पर होने वाले टी20 विश्व कप के मैचों को लेकर अनिश्चितता के बीच बीसीसीआई आठ मार्च को स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेगा जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली नगर निगम से एनओसी की मांग को लेकर डीडीसीए की बहाली याचिका कल खारिज कर दी थी.

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘ हम डीडीसीए अधिकारियों से आठ मार्च को बैठक रखी है. हम हालात का जायजा लेंगे. जहां तक बीसीसीआई का सवाल है तो दिल्ली में मैच होंगे.” मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला की पीठ ने डीडीसीए की बहाली याचिका खारिज कर दी थी.
कोटला पर टी20 विश्व कप के चार मैच होने हैं जिसमें सेमीफाइनल शामिल है. इसके अलावा महिला टी20 विश्व कप के भी छह मैच यहां होने हैं. ठाकुर ने कहा कि भारत से इतर मैचों के 45000 टिकट आनलाइन बिक चुके हैं. टिकटों की बिक्री 24 फरवरी को शुरू हुई थी.
बोर्ड ने भारत के चारों मैचों के लिये लाटरी से ड्रा भी निकाल लिया है. ठाकुर ने कहा ,‘‘ लाटरी ड्रा के लिये आनलाइन मिले 569000 रजिस्ट्रेशन में से भारत पाकिस्तान मैच के लिये 202000 रजिस्ट्रेशन मिले थे.” विजेताओं को ईमेल और एसएमएस से सूचित किया जायेगा और औपचारिकतायें पूरी करने के लिये 48 घंटे दिये जायेंगे. ऐसा नहीं करने पर अगले आवेदक को ड्रा के जरिये टिकट मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version