तमीम ने कहा, फाइनल में हम भारत को हरा सकते हैं

मीरपुर : बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में उनकी टीम भारत को हराकर एशिया कप ट्राफी जीतने में सक्षम है. भारत के खिलाफ मैचों में सफल रहे तमीम ने पोर्ट आफ स्पेन में 2007 में 50 ओवर के विश्व कप में जहीर खान पर छक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 8:41 PM

मीरपुर : बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में उनकी टीम भारत को हराकर एशिया कप ट्राफी जीतने में सक्षम है. भारत के खिलाफ मैचों में सफल रहे तमीम ने पोर्ट आफ स्पेन में 2007 में 50 ओवर के विश्व कप में जहीर खान पर छक्का जड़कर बांग्लादेश को उलटफेर भरी जीत दिलाई थी जिसके कारण टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले चरण से ही बाहर होना पड़ा था.

तमीम ने अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उस मैच के बारे में भूल गया हूं लेकिन आप लोग हमेशा मुझे याद दिला देते हो. हां, मैंने भारत के खिलाफ कुछ यादगार मैच खेले हैं. मेरा मानना है कि अगर हम अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले तो हमारे भारत को हराने की पूरी संभावना है. हमने पिछले साल 50 ओवर के प्रारुप में उन्हें हराया था और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम 20 ओवर के प्रारुप में इसे दोहरा नहीं सकते.” तमीम को यकीन है कि वह और उनके साथी भारत के नये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना कर सकते हैं जो अजीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम बैठक में जसप्रीत बुमराह के बारे में बात की लेकिन प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन हम अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान लगाएंगे. अगर अच्छी गेंद आई तो हम उसका सम्मान करेंगे और अगर ढीली गेंद हुई तो हम रन बनाएंगे.” तमीम ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ अच्छी पारियों से उनका मनोबल बढ़ा है लेकिन इसका फाइनल पर कोई असर नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अच्छी पारी आपको आत्मविश्वास देती है और पीएसएल में मेरा प्रदर्शन इससे अलग नहीं है. लेकिन रविवार को यह अलग मैच होगा और मैं नयी शुरुआत करुंगा. लेकिन निश्चित तौर पर लक्ष्य टी20 लीग में अच्छी फार्म को राष्ट्रीय के लिए दोहराना होगा.” तमीम के अनुसार टी20 ‘दो ओवर’ का खेल है जो काफी अंतर पैदा करता है.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि पूरे 20 ओवर मैच का नतीजा तय करते हैं. ये दो ओवर होते हैं जो मैच का रुख बदल देते हैं. ये दो ओवर हो सकते हैं जिसमें 30 रन बने और यह अंतर पैदा कर सकते हैं. यह गेंदबाजी में भी हो सकता है जहां टीम दो ओवर में चार विकेट गंवाए जो मैच का रुख बदल सकता है.”

Next Article

Exit mobile version