धर्मशाला : आज आईपीएल में किंग्स इलेवन और मुंबई इलेवन के बीच रोमांचक मैच चल रहा है. इस मैच का रोमांच तब और बढ़ गया, जब किंग्स इलेवन की मालकिन प्रीति जिंटा को उसके एक प्रशंसक ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
दर्शक दीर्घा में बैठा वह प्रशंसक शादी के लिए बिलकुल तैयार है और दूल्हे की वेशभूषा में मैच देखने पहुंचा है. उसके हाथ में एक बड़ा सा पोस्टर है, जिसमें प्रीति के लिए संदेश है.
पोस्टर में लिखा है विल यू मैरी मी. लेकिन दूल्हे राजा प्रीति से किसी प्रकार की जबर्दस्ती भी नहीं करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने प्रीति के लिए हां और ना का ऑप्शन भी छोड़ रखा है. मतलब यह है कि दूल्हे राजा तो भाई शादी के लिए रेडी हैं बस दुल्हन के हां करने की देरी है.