20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T-20 विश्व कप चैम्पियनशिप : सहवाग की भविष्‍यवाणी, पढ़ें किस टीम को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को कहा कि आठ मार्च से भारत में शुरू हो रही विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं. सहवाग […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को कहा कि आठ मार्च से भारत में शुरू हो रही विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं.

सहवाग ने एक कार्यक्रम के इतर बताया, ‘‘भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड को चुनता हूं. दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है. वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है.” भारत ने विश्व चैम्पियनशिप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है. ये दोनों टीमें विश्व टी20 के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने सामने होंगी. पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय में भारत के दबदबे के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, ‘‘कोई एक कारण बताना मुश्किल है लेकिन सामान्य तरह से बोलूं तो भारत पाकिस्तान से कहीं बेहतर खेल रहा है और हमारे पास पाकिस्तान की तुलना में बेहतर प्रतिभा है.”

यह पूछने पर कि क्या हाल में अधिक आक्रामकता के साथ खेलने से भारत को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली, सहवाग ने कहा, ‘‘आप सिर्फ आक्रामकता से मैच नहीं जीत सकते. आप अच्छा खेलकर मैच जीतते हो। मैंने कभी नहीं देखा कि टीम ने सिर्फ आक्रामता से अच्छा प्रदर्शन किया हो।” इससे पहले शोएब अख्तर को निशाना बनाते हुए सहवाग ने कहा था कि पाकिस्तान का यह पूर्व तेज गेंदबाज सिर्फ व्यावसायिक कारणों से भारतीय क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की तारीफ करता है.

सहवाग ने कहा, ‘‘अरे यार वो तो मजाक में कहा था, हालांकि वो सच था.” भारतीय क्रिकेटरों के संन्यास के समय के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, ‘‘हमारे खिलाडी श्रृंखला के बाद संन्यास लेने का विकल्प चुनते हैं. यही तरीका है. (सचिन) तेंदुलकर ने भी इसी तरह संन्यास लिया। संन्यास लेना खिलाडी का फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पडता कि उस समय वह कैसा खेल रहा है. अगर उसे लगता है कि उसने पूरा खेल लिया है तो उसके फैसले का सम्मान होना चाहिए. ” क्रिकेट के बारे में सहवाग ने कहा कि टी20 सबसे लोकप्रिय है लेकिन सभी तीनों प्रारुप प्रासंगिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें