पाक के खिलाफ विश्व टी20 अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे ओझा

कोलकाता : बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा पाकिस्तान के खिलाफ 12 मार्च को विश्व टी20 अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे. बंगाल के एक चयनकर्ता ने कहा, ‘‘वह निजी कारणों से इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपनी अनुपलब्धता से अवगत करा दिया है. ” […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 7:50 PM

कोलकाता : बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा पाकिस्तान के खिलाफ 12 मार्च को विश्व टी20 अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे. बंगाल के एक चयनकर्ता ने कहा, ‘‘वह निजी कारणों से इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपनी अनुपलब्धता से अवगत करा दिया है. ”

मनोज तिवारी टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें युवा रित्विक रायचौधरी और इशान पोरेल भी शामिल हैं. तिवारी ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये अच्छा अनुभव होगा क्योंकि हमें शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाडियों के खिलाफ खेलना है. ”
टीम इस प्रकार है … मनोज तिवारी (कप्तान), अभिषेक दास, सुदीप चटर्जी, रिद्धिमान साहा, प्रमोद चंदीला, कौशिक घोष, रित्विक भट्टाचार्य, सयान शेखर मंडल, इशान पोरेल, सयान घोष, अशोक डिंडा, मुकेश कुमार, आमिर गनी, अनुराग तिवारी, रितिक चटर्जी और आलोक प्रताप सिंह.

Next Article

Exit mobile version