पाकिस्तान को धर्मशाला टी20 नहीं खेलना चाहिए : इमरान खान

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ‘घृणायुक्त बयान और प्रतिरोध’ को देखते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को धर्मशाला में भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले विश्व टी20 मैच में नहीं खेलना चाहिए. ‘डान न्यूज’ के अनुसार इमरान ने आज मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 8:00 PM

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ‘घृणायुक्त बयान और प्रतिरोध’ को देखते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को धर्मशाला में भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले विश्व टी20 मैच में नहीं खेलना चाहिए. ‘डान न्यूज’ के अनुसार इमरान ने आज मीडिया से कहा कि वह मुख्यमंत्री के बयान से निराश थे.

इमरान ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना था और यह पूरी तरह से मेहमाननवाजी और मेजबानी के मापदंडों के खिलाफ है. मुख्यमंत्री का बयान साफ तौर पर घृणा को बढ़ावा देता है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति के बीच मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम को हिमाचल प्रदेश में खेलना चाहिए.”
वीरभद्र ने इससे पहले कांगडा के शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों की आपत्ति को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी. इनका मानना था कि पाकिस्तान की मेजबानी उन सैनिकों का ‘अपमान’ है जिन्होंने जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी.

Next Article

Exit mobile version