सचिन का रिकार्ड तोड़ चंद्रपॉल बने सबसे अधिक नाबाद शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज

हेमिल्टन : शिवनारायण चंद्रपाल ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नाबाद शतकों का सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को पछाड़कर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गये. चंद्रपाल का यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां और 17वां नाबाद शतक है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 12:13 PM

हेमिल्टन : शिवनारायण चंद्रपाल ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक नाबाद शतकों का सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को पछाड़कर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गये. चंद्रपाल का यह टेस्ट क्रिकेट में 29वां और 17वां नाबाद शतक है. वह सर्वाधिक नाबाद टेस्ट शतकों के मामले में तेंडुलकर (16 नाबाद शतक) से आगे निकल गये. चंद्रपॉल के अब 153 टेस्ट में 11199 रन हो गये हैं.

* चंद्रपॉल का शतक, वेस्टइंडीज ने पहले दिन बनाये छह विकेट पर 367 रन

शिवनारायण चंद्रपॉल के रिकॉर्ड 17वें नाबाद टेस्ट शतक और स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 367 रन बनाये जबकि न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 156 रन बना लिये हैं. रॉस टेलर 56 और ब्रेंडन मैकुलम 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज हेमिश रदरफोर्ड और पीटर फुल्टन के विकेट सस्ते में गंवाये. टेलर ने केन विलियमसन के साथ 95 रन जोड़े.

विलियमसन को सुनील नारायण ने अपना दूसरा शिकार बनाया. कैरेबियाई पारी का आकर्षण चंद्रपॉल का शतक रहा, जिन्होंने कई नये रिकार्ड अपने नाम किये. वह जिस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन था. उन्होंने दिनेश रामदीन (107) के साथ 200 रन की साझेदारी की. चंद्रपॉल ने टिम को गली में चौका लगाकर अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा करने के बाद घुटनों पर बैठकर पिच को चूमा. उनके 153 टेस्ट में 11199 रन हो गए हैं. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन के खेल में चार विकेट खोकर 78 रन जोड़े. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउथी ने चार विकेट लिये.

– सर्वाधिक नाबाद शतक

बल्लेबाज टीम शतक

एस चंद्रपॉल वेस्टइंडीज 17

एस तेंडुलकर भारत 16

जैक कैलिस द अफ्रीका 15

स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया 15

एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 11

Next Article

Exit mobile version