टीम इंडिया टी20 विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार, देखें पूरा कार्यक्रम

नागपुर : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां क्वालीफायर्स के साथ शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार होगी जिसने टूर्नामेंट से ठीक पहले एशिया कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. टूर्नामेंट का आगाज 15 मार्च से होगा जब भारत का सामना न्यूजीलैंड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 3:50 PM

नागपुर : शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम कल से यहां क्वालीफायर्स के साथ शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार होगी जिसने टूर्नामेंट से ठीक पहले एशिया कप जीतकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. टूर्नामेंट का आगाज 15 मार्च से होगा जब भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है. इससे पहले क्वालीफायर मुकाबले खेले जायेंगे जिसके जरिये सुपर 10 की बाकी दो टीमों का चयन होगा.

पहले दिन दो क्वालीफायर मुकाबलों में जिम्बाब्वे और हांगकांग तथा स्काटलैंड और अफगानिस्तान आमने सामने होंगे. क्वालीफाइंग दौर में बाकी दो टीमें आयरलैंड और नीदरलैंड की हैं. क्वालीफाइंग दौर की दो शीर्ष टीमें भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ सुपर 10 चरण में खेलेगी.
यह 15 से 28 मार्च तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप के साथ खेला जायेगा. श्रीलंका पुरुष वर्ग में गत चैम्पियन है लेकिन हाल ही में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. दूसरी ओर 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम को घरेलू दर्शकों का अपार समर्थन मिलेगा. एशिया कप में महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को श्रृंखला में मात दी थी. सुपर 10 में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और एक क्वालीफायर होंगे.
भारतीय टीम 15 मार्च को यहां न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलेगी जिसके बाद 19 मार्च को उसे पाकिस्तान से खेलना है. बेंगलूरु में क्वालीफायर के खिलाफ उसका मैच 13 मार्च को और ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में 27 मार्च को खेलेगी.
श्रीलंका सुपर 10 में ग्रुप वन में है जिसमें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और क्वालीफायर होंगे. उसे पहला मैच 17 मार्च को कोलकाता में क्वालीफायर से खेलना है जबकि 20 मार्च को बेंगलूरु में वेस्टइंडीज से, 26 मार्च को इंग्लैंड और 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.
2009 का चैम्पियन पाकिस्तान 16 मार्च को कोलकाता में क्वालीफायर से खेलेगा. भारत से मैच के बाद उसे 22 और 25 मार्च को क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. 2010 का चैम्पियन इंग्लैंड 16 मार्च को वेस्टइंडीज से खेलेगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (18 मार्च), क्वालीफायर (23 मार्च) और श्रीलंका (26 मार्च) से खेलना है. वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से खेलने के बाद श्रीलंका (20 मार्च), दक्षिण अफ्रीका (25 मार्च) और क्वालीफायर (27 मार्च) से खेलेगी. पुरुषों के वर्ग में आठ टीमों को चार चार के दो समूहों में बांटा गया है. इसमें क्वालीफाइंग दौर से शीर्ष दो टीमें भी जुडेंगी. महिला वर्ग में दस टीमों को दो समूहों में बांटा गया है और दोनों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.
पुरुष वर्ग के क्वालीफायर मैच धर्मशाला और नागपुर में होंगे. ग्रुप ए में बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड और ओमान है जबकि ग्रुप बी में जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग और अफगानिस्तान है.
पुरुष वर्ग में कुल ईनामी राशि 56 लाख डालर होगी जो 2014 की तुलना में 86 प्रतिशत अधिक है. महिला वर्ग में कुल ईनामी राशि चार लाख डालर है जो पिछली बार से 122 प्रतिशत अधिक है. टूर्नामेंट में कुल 58 मैच होंगे जिनमें 35 पुरुष वर्ग के और 23 महिला वर्ग के मैच होंगे. सेमीफाइनल नई दिल्ली और मुंबई में 30 और 31 मार्च को होंगे जबकि फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता में खेला जायेगा.
पुरुष वर्ग :
पहला दौर :
ग्रुप ए : बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड और ओमान
ग्रुप बी : जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग और अफगानिस्तान
दूसरा दौर ग्रुप :
सुपर 10 ग्रुप वन : श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड
ग्रुप बी विजेता सुपर 10 ग्रुप टू : भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप ए विजेता
महिला वर्ग :
ग्रुप ए : आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड ग्रुप बी : इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश.

Next Article

Exit mobile version