धौनी को सहवाग की सलाह : चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें और 2019 विश्व कप तक खेलें
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी कम से कम दो तीन साल और बेहतरीन बल्लेबाजी करके भारत के लिये मैच जीत सकते हैं अगर वह लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरें. धौनी ने बांग्लादेश के खिलाफ कल रात एशिया कप फाइनल में […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी कम से कम दो तीन साल और बेहतरीन बल्लेबाजी करके भारत के लिये मैच जीत सकते हैं अगर वह लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरें. धौनी ने बांग्लादेश के खिलाफ कल रात एशिया कप फाइनल में चौथे नंबर पर उतरकर आक्रामक बल्लेबाजी की.
सहवाग ने आज तक के सलाम क्रिकेट कांक्लेव में कहा ,‘‘ यदि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो टीम के लिये यह अच्छा है. वह तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को समान रुप से अच्छा खेल सकते हैं और उन्हें पता है कि कब धीमा और कब तेज खेलना है. मैं 2015 विश्व कप से यह कहता आ रहा हूं. मैं यह नहीं कह रहा कि वह चौथे नंबर पर आउट नहीं होंगे लेकिन उस क्रम पर अधिक मैच जिता सकते हैं.”
पिछले कुछ महीने से धौनी से संन्यास से लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. सहवाग ने कहा कि धौनी को 2019 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक कप्तान रहना चाहिये.
उन्होंने कहा ,‘‘ धौनी दो तीन साल और खेल सकते हैं. ऐसे ही सवाल 2011 में सचिन तेंदुलकर के बारे में भी पूछे गए थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. धोनी 2019 विश्व कप तक खेल सकते हैं. वह टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिटनेस बरकरार रख सकते हैं.”
सहवाग ने यह भी कहा कि टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और उनके बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे और धोनी के बीच कोई मसला नहीं है. यह जरुरी नहीं है कि हम हमेशा साथ घूमे. ऑस्ट्रेलिया में वीवीएस लक्ष्मण, मैं और गौतम गंभीर अपने अपने परिवार के साथ थे तो हम उनके साथ समय बिता रहे थे. मीडिया ने इसके बाद कहना शुरू कर दिया कि खिलाडियों में मतभेद है.” उन्होंने कहा ,‘‘ यह बिल्कुल सामान्य था. खिलाड़ी का चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है.
मैं अच्छा नहीं खेल रहा था. आप अच्छा प्रदर्शन करने वाले को बाहर नहीं कर सकते. इस समय कोई रोहित शर्मा को बाहर नहीं कर सकता.” युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे कई खिलाडियों ने टीम में वापसी की है, यह पूछने पर कि क्या वह भी ऐसा कर सकते थे, सहवाग ने कहा ,‘‘ मैने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यदि नहीं किया होता तो शायद चयनकर्ता मेरे नाम पर विचार करते.” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम के किसी बल्लेबाज में उन्हें अपना अक्स नजर नहीं आता. उन्होंने कहा ,‘‘ अभी तो ऐसा कोई नहीं है.”