मीरपुर : मोहम्मद शमी अगर टी20 विश्व कप के लिये फिट भी हो जाते हैं तो कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि उनके लिये जसप्रीत बुमरा या आशीष नेहरा की जगह ले पाना कठिन होगा क्योकि फिलहाल टीम काफी संतुलित लग रही है.
धौनी ने कल एशिया कप जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें अभी पता नहीं है कि शमी फिट होगा या नहीं. अभी उसके पास समय है. उसे इसलिये चुना गया था क्योंकि उसमें क्षमता है. वह नई और पुरानी दोनों गेंद से यार्कर डाल सकता है लेकिन बुमरा की जगह लेना कठिन होगा जिसने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाज हरफनमौला है.
यदि जडेजा या वह आठवें नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और तीन या चार ओवर डालते हैं तो टीम संतुलित हो जाती है. शमी सिर्फ आशीष की जगह ले सकता है लेकिन यह काफी कठिन होगा. आशीष ने अच्छा प्रदर्शन किया है.” उन्होंने कहा कि शमी को पहले दो अभ्यास मैचों में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. उन्होंने कहा ,‘‘ शमी के पास अभी समय है. उसे अभ्यास मैचों में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. यदि वह ऐसा करता है तो टीम के साथ रहेगा. फिट नहीं होता है तो हमें किसी और को लेना होगा.”