धौनी ने लिया अपमान का बदला
नयी दिल्ली : टीम इंडिया ने कल एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से पठखनी दे दी और छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. कल के मैच में कप्तान धौनी ने आखिरी ओवर में बड़ा कारनामा किया. शिखर धवन के आउट होने के बाद मैदान पर धौनी आये […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया ने कल एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से पठखनी दे दी और छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. कल के मैच में कप्तान धौनी ने आखिरी ओवर में बड़ा कारनामा किया.
शिखर धवन के आउट होने के बाद मैदान पर धौनी आये और आते ही उन्होंने आतिशबाजी करनी शुरू कर दी. उन्होंने महज 6 गेंद पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 20 रन बनाये और बांग्लादेश से मैच जीत लिया. धौनी मैदान पर आते ही जैसा कि आक्रामक रूख अपना रखा था, उन्हें देखने से ही लग रहा था कि वो काफी गर्म तेवर में हैं. बात थी भी वैसी. फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेशी प्रशंसकों ने धौनी को लेकर एक बेहद ही आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
तस्वीर में बांग्लादेशी तेज गेंद के हाथ में कप्तान धौनी का कटा हुआ मस्तक था. तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. यह बांग्लादेशी क्रिकेट प्रेमियों की कोई नयी हरकत नहीं थी, इससे पहले भी वहां से इस तरह की हरकतें की गयीं हैं जो काफी शर्मनाक थी. हालांकि धौनी बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुलाई कर इस अपमान का बदला ले लिया है.