टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट में उठा पटक शुरू

कोलंबो : क्रिकेट श्रीलंका ने भारत में आज से क्वालीफायर्स के साथ शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से ठीक पहले राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया है. बोर्ड ने यह फैसला बांग्लादेश में हुए एशिया कप और उससे पहले भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण लिया. जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 3:28 PM

कोलंबो : क्रिकेट श्रीलंका ने भारत में आज से क्वालीफायर्स के साथ शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से ठीक पहले राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया है. बोर्ड ने यह फैसला बांग्लादेश में हुए एशिया कप और उससे पहले भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण लिया. जनवरी में श्रीलंका ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन का स्थान भी गंवा दिया था.

नई समिति के अध्यक्ष पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा हों. उनके साथ हाल ही में संन्यास लेने वाले कुमार संगकारा, 1996 विश्व कप विजेता टीम के साथी रमेश कालूवितरणा और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित कालूपेरुमा होंगे. अस्सी के दशक में टेस्ट खिलाड़ी रह चुके रंजीत मदुरासिंघे भी चयन समिति में होंगे. ये कपिला विजेगुणवर्धने की अध्यक्षता वाली समिति की जगह लेंगे.

Next Article

Exit mobile version