टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना चाहिए : रहाणे

कोलकाता : भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है और वह अपने मौके के लिए इंतजार करने को तैयार हैं. राहणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीम में प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है. मुझे बेहद खुशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 9:23 PM

कोलकाता : भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है और वह अपने मौके के लिए इंतजार करने को तैयार हैं.

राहणे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीम में प्रतिस्पर्धा होना हमेशा अच्छा होता है. मुझे बेहद खुशी है कि सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं मौके का इंतजार करुंगा. फिलहाल मुझे लगता है कि संयोजन अच्छा कर रहा है. यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. मैं कभी अपने बारे में नहीं सोचता.” रहाणे ने कहा कि वह लगातार अपने खेल में सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं और जरुरत पडने पर उन्हें घुलने मिलने में कोई परेशानी नहीं मिली.
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘आप तैयार नहीं करते तो मुश्किल ही होती है. अगर आप निष्ठा के साथ अभ्यास करते हो तो फल मिलता है और मुझे पता है जब मुझे मौका मिलेगा तो मैं मानसिक रुप से इसके लिए तैयार रहूंगा. मेरा ध्यान कडी मेहनत करने और अच्छी तैयारी करने पर है.” उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल अलग चीज है. लेकिन जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हो तो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन का फैसला प्रबंधन करता है. मुझे लगता है कि वे सर्वश्रेष्ठ फैसला करते हैं. मैं एकादश में हूं या नहीं, मेरा काम अपने खेल में सुधार करना है. मुझे अपनी क्षमता पर भरोसा है.”
रहाणे ने कहा कि उनकी नजरें फिटनेस पर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘फिटनेस टी20 में बड़ा मुद्दा है. आपको काफी फुर्तीला होना होता है. यह तकनीक ही नहीं बल्कि नियंत्रण भी है. क्षेत्ररक्षण भी बड़ी भूमिका निभाता है. मैंने फिटनेस को प्राथमिकता दी है.” रहाणे ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने तक उन्हें 12वें खिलाडी के रुप में ड्रिंक्स ले जाने में भी खुशी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैच में 12वां खिलाड़ी बनकर टीम के साथियों को पानी देना भी बड़ी चीज है, इससे आपके देश को फायदा होता है. अगर आप कुछ दिल से करते हैं जो हमेशा अच्छा महसूस होता है. आखिर आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.”

Next Article

Exit mobile version