18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल सरकार ने प्रदेश और देश का नाम खराब किया : ठाकुर

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला अन्यत्र स्थानांतरित करने को मजबूर करके राज्य और देश की छवि खराब की है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सुरक्षा कारणों से […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला अन्यत्र स्थानांतरित करने को मजबूर करके राज्य और देश की छवि खराब की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सुरक्षा कारणों से आज धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट करना पड़ा. ठाकुर ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा ,‘‘ इससे देश और राज्य की छवि खराब हुई है जो भारत जैसे देश के हित में नहीं है.

मैं इतना ही कह सकता हूं कि हिमाचल सरकार ने जो नकारात्मक माहौल बनाया है, वह दर्शकों, प्रायोजकों और बतौर मेजबान देश के लिये अच्छा नहीं है.” उन्होंने कहा ,‘‘ इससे फिर साबित हो गया है कि उनके लिये परिवार पहले, पार्टी बाद में और देश आखिर में है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश और देश की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रतिदिन नये बयान देना उनकी आदत हो गई है.” हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री अगर ऐसे बयान देगा तो प्रदेश की छवि तो खराब होगी ही. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विश्व कप के इतिहास में कभी नहीं देगा कि आईसीसी को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो.”

ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई और एचपीसीए ने इस मैच की मेजबानी के लिये काफी प्रयास किया लेकिन सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का काम है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक बनाया. जिस भी क्रिकेटर या प्रशंसक ने धर्मशाला का मैदान देखा है, वह इसकी तारीफ जरुर करेगी.

सुरक्षा हमारे हाथ में नहीं है. यदि राज्य का मुख्यमंत्री ही राज्य के हितों के खिलाफ बयान देगा तो यह क्रिकेटप्रेमियों और राज्य के लोगों के हाथ में है कि उन्हें कैसी प्रतिक्रिया देनी है. हमने इस मैच को कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.” उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप मैच की मेजबानी के लिये लोग जान लगा देते हैं. हिमाचल प्रदेश भाग्यशाली था कि उसे विश्व कप के मैचों की मेजबानी मिली. हमने इसके लिये काफी मेहनत की थी. हजारों लोगों ने इस मैच को देखने जाने की योजना बनाई थी और अब ऐन मौके पर सब पर पानी फिर गया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें