कोलकाता : भारतीय टीम अभी टी20 में बेहतरीन फार्म में है और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी और विश्व टी20 जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीतना अपनी आदत बनाएगी. शास्त्री ने कहा कि भारत के पास सही संयोजन है और अधिकतर खिलाड़ी आईसीसी प्रतियोगिता से पहले सही समय पर अच्छी फार्म में हैं.
Advertisement
विश्व टी20 जीतने के लिये निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा : शास्त्री
कोलकाता : भारतीय टीम अभी टी20 में बेहतरीन फार्म में है और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी और विश्व टी20 जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीतना अपनी आदत बनाएगी. शास्त्री ने कहा कि भारत के पास सही संयोजन है और अधिकतर खिलाड़ी आईसीसी […]
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें मैच जीतने की अच्छी आदत पड़ गयी है. इस अभियान में कभी कभार रोडा भी आ सकता है लेकिन निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की आदत बनाये रखना और प्रत्येक मैच को अहम मानना महत्वपूर्ण है. यहां से अब प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा. ” शास्त्री ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच से पूर्व कहा, ‘‘ बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिये आपको चाहिए कि सात से आठ खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करें.
हमारी कुछ लोगों की टीम नहीं है. हम भारतीय क्रिकेट टीम हैं. विराट कोहली बेहतरीन फार्म में है और रोहित शर्मा भी. महेंद्र सिंह धौनी निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. युवराज सिंह ने भी फार्म हासिल कर ली है. शिखर धवन भी लय में है. ” भारत ने 2007 में पहला विश्व टी20 जीता था. वह कल अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा और शास्त्री का मानना है कि हाल की सफलता से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. इस पूर्व आलराउंडर ने कहा, ‘‘एशिया कप में हमने बहुत अच्छी तैयारियां की. शुरू में परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी लेकिन बाद में ये बेहतर होती गयी. शुरू में गेंद स्विंग और सीम कर रही थी. ”
भारत ने हाल में 11 टी20 मैचों में से दस में जीत दर्ज की. इनमें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला और फिर बांग्लादेश में एशिया कप में जीत भी शामिल हैं. शास्त्री ने कहा कि टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अच्छी टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण चाहती है. यदि आप इतिहास पर गौर करो तो नंबर एक टेस्ट टीम हमेशा अनुभव और युवा का मिश्रण रही है.
युवा खिलाड़ी टीम में उर्जा लाते हैं और सीनियर की बराबरी करना चाहते है. वे युवा है और बेहतर बनने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ” अजिंक्य रहाणे और हरभजन सिंह जैसे खिलाडियों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है लेकिन शास्त्री ने कहा कि इस तरह की समस्या अच्छा सरदर्द है. उन्होंने कहा, ‘‘हरभजन और रहाणे जैसे खिलाड़ी दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकते है. यह अच्छी परेशानी है. उन जैसा खिलाड़ी बाहर बैठा हुआ.
रहाणे ऐसा खिलाड़ी जो सभी प्रारुपों में खेल सकता है. ” अभी कुछ समय पहले तक गेंदबाजों को आलोचना झेलनी पड़ रही थी और शास्त्री ने कहा कि गेंदबाजी इकाई ने खुद को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने नये खिलाडियों जैसे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या तथा अनुभवी आशीष नेहरा की सफलता का श्रेय गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया. शास्त्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (भरत) ने अहम भूमिका निभायी.
मुझे खुशी है कि आशीष, जसप्रीत और पंड्या ने मौकों का पूरा फायदा उठाया. आपको इसका श्रेय भरत को देना होगा. वह लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे हैं और परिणाम के लिये आपको धैर्य बनाये रखने होता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘पहले गेंदबाजी कमजोर दिख रही थी क्योंकि हम कुछ चोटों की समस्या से जूझ रहे थे. दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला में हमने अश्विन को जल्दी गंवा दिया. विश्व कप के बाद से हमारे पास शमी नहीं है. हमें अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिये कुछ नये खिलाड़ी देखने होंगे. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement