22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में भी भारत-पाक मैच पर धमकी का साया

नयी दिल्‍ली : सुरक्षा के मद्देनजर भारत और पाकिस्‍तान टी-20 मैच धर्मशाला से हटाकर कोलकाता कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी मैच पर खतरा मंडरा रहा है. 19 मार्च को धर्मशाला में पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विरोध कर चुके आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने अब कोलकाता मैच को लेकर भी […]

नयी दिल्‍ली : सुरक्षा के मद्देनजर भारत और पाकिस्‍तान टी-20 मैच धर्मशाला से हटाकर कोलकाता कर दिया गया है. लेकिन इसके बाद भी मैच पर खतरा मंडरा रहा है. 19 मार्च को धर्मशाला में पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विरोध कर चुके आतंकवाद निरोधक मोर्चा ने अब कोलकाता मैच को लेकर भी विरोध जताया है.

भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शांडिल्य ने कहा, ‘‘यदि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिये कोलकाता आती है तो हम पिच खोद देंगे. ‘
पिछली बार धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर भी शांडिल्‍य ने विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि, ‘‘इसका बहुत बड़ा खतरा है कि मैच के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं और यदि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मैच की अनुमति देती है तो यह पठानकोट और पम्पोर के शहीदों का अपमान होगा. ‘
शांडिल्य ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस संदर्भ में पत्र लिखा है तथा राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विपक्ष के नेता पी के धूमल से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम आने वाले दिनों में इस मैच का धर्मशाला में बड़े स्तर पर विरोध करेंगे. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें