बांग्लादेश को झटका, दो गेंदबाजों के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह, रिपोर्ट

धर्मशाला : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद और बायें हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी की आईसीसी विश्व टी20 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उसके शुरुआती मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट की गयी है. बांग्लादेश ने क्वालीफाईंग दौर का पहला मैच आठ रन से जीता था. तास्किन ने इस करीबी मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 8:48 PM

धर्मशाला : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद और बायें हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी की आईसीसी विश्व टी20 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उसके शुरुआती मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट की गयी है.

बांग्लादेश ने क्वालीफाईंग दौर का पहला मैच आठ रन से जीता था. तास्किन ने इस करीबी मैच में आखिरी ओवर किया था. आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी इन दोनों गेंदबाजों का चेन्नई स्थित आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में स्वतंत्र जांच की पुष्टि के लिये बांग्लादेश क्रिकेट टीम प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रही है.
आईसीसी नियमों के अनुसार स्वतंत्र जांच और उसकी रिपोर्ट मैच अधिकारियों की रिपोर्ट के सात दिन के अंदर करना होगा. ” इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों खिलाड़ी परीक्षण का परिणाम आने तक गेंदबाजी कर सकते हैं. ”

Next Article

Exit mobile version