22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WC T-20 : अभ्‍यास मैच में भारत की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, रोहित ने बिखेरी चमक

कोलकाता : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर एक और बेहतरीन पारी खेली जबकि गेंदबाजों ने भी अपनी लाइन और लेंथ बनाये रखी जिससे भारत ने आज यहां अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 45 रन से हराकर विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिये अपनी पुख्ता तैयारियों का शानदार सबूत पेश […]

कोलकाता : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर एक और बेहतरीन पारी खेली जबकि गेंदबाजों ने भी अपनी लाइन और लेंथ बनाये रखी जिससे भारत ने आज यहां अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 45 रन से हराकर विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिये अपनी पुख्ता तैयारियों का शानदार सबूत पेश किया. रोहित ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये.

उन्होंने इसी मैदान पर वनडे में 264 रन का विश्व रिकार्ड बनाया है. इस सलामी बल्लेबाज ने युवराज सिंह (20 गेंदों पर 31 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये केवल 7.4 ओवर में 89 रन की साझेदारी की. इससे दोनों टीमों की सहमति से पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने वाला भारत छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज की टीम में कई बिग हिटर हैं लेकिन पिछले साल नवंबर से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज पारी संवारने में नाकाम रहे और उसकी टीम 19.2 ओवर में 140 रन पर आउट हो गयी.

क्रिस गेल ने सर्वाधिक 20 रन बनाये. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी ने दो-दो विकेट लिये. अंजिक्य रहाणे ने चार कैच लपके. जोनाथन चार्ल्स (18) ने रविचंद्रन अश्विन के पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाये जबकि क्रिस गेल (11 गेंद पर 20 रन) ने नयी गेंद संभालने वाले दूसरे आफ स्पिनर हरभजन सिंह पर चौका और छक्का लगाकर अपने हाथ खोले. उन्होंने चोट के बाद वापसी कर रहे शमी (30 रन देकर दो विकेट) की दो गेंद भी सीमा रेखा के पार पहुंचायी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके फिर से अपनी उपयोगिता साबित की.

शमी के लिये यह मैच फिटनेस परीक्षण जैसा था. उन्होंने चार्ल्स को विकेट के पीछे कैच कराया. नये बल्लेबाज दिनेश रामदीन (छह) जल्द पवेलियन लौट गये. दस ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था। मर्लोन सैमुअल्स (17) और ड्वेन ब्रावो (13) जैसे बल्लेबाजों को भी भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा.
जडेजा (26 रन देकर दो विकेट) ने सैमुअल्स की गिल्लियां बिखेरी जबकि अपने पहले तीन ओवर में केवल आठ रन देने वाले पवन नेगी (15 रन देकर दो विकेट) ने अपने आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट (छह) को आउट किया. पंड्या (25 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद गेंद संभाली और आंद्रे रसेल और डेरेन सैमी जैसे लंबे शाट मारने वाले बल्लेबाजों को एक ओवर में आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले रोहित को शतक पूरा करने के लिये आखिरी तीन गेंदों पर छह रन चाहिए थे.
उन्हें आखिरी ओवर में जेरोम टेलर की चौथी गेंद खेलने का मौका मिला जिस पर उन्होंने चौका लगाया लेकिन वह अंतिम दो गेंदों पर रन लेने में नाकाम रहे. अभ्यास मैच होने के कारण दोनों टीमों के सभी 15 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते थे लेकिन केवल 11 ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकते थे. मैच में टास नहीं हुआ और भारत ने पहले बल्लेबाजी की. भारत ने सतर्क शुरुआत की और बायें हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन (30 रन देकर दो विकेट) ने शिखर धवन को बोल्ड करके उसे पहला झटका दिया. धवन ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाये.
रोहित ने आंद्रे रसेल पर छक्का लगाया लेकिन पहले छह ओवरों में भारतीय टीम एक विकेट पर 41 रन ही बना पायी. अंजिक्य रहाणे (दस गेंद पर सात रन) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया लेकिन वह मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और बेन की गेंद आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गये. इसके बाद रोहित और युवराज ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी पूरी लय में दिखे.
रोहित ने आफ स्पिनर एशले नुर्स, रसेल और बेन तीनों को निशाना बनाया. उन्होंने 11वें ओवर में नुर्स की लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और इसके बाद रसेल की गेंद पर छक्का और चौका जडकर 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. युवराज ने सैमी को निशाने पर रखा.
उन्होंने कैरेबियाई कप्तान पर लगातार दो चौके लगाने के बाद उनके अगले ओवर में छक्का भी लगाया लेकिन आखिर यह तेज गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल रहा. युवराज ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. रविंद्र जडेजा (10) और पवन नेगी (आठ) को डेथ ओवरों में बल्लेबाजी अभ्यास के लिये भेजा गया. हार्दिक पंड्या खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. सुरेश रैना एक रन बनाकर नाबाद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें