WC T-20 : अफगानिस्तान ने हांगकांग को छह विकेट से हराया

नागपुर : आफ स्पिनर मोहम्मद नबी की शानदार गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत अफगानिस्तान ने आज यहां हांगकांग को छह विकेट से हराकर विश्व टी20 चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अच्छी शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 11:07 PM

नागपुर : आफ स्पिनर मोहम्मद नबी की शानदार गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत अफगानिस्तान ने आज यहां हांगकांग को छह विकेट से हराकर विश्व टी20 चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये.

हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी टीम छह विकेट पर 116 रन ही बना पायी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 18 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

हांगकांग के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से अंशुमन रथ ने नाबाद 28 और सलामी बल्लेबाज रेयान कैम्पबेल ने 27 रन का स्कोर उल्लेखनीय रहा. कैम्पबेल ने जेमी एटकिन्सन के साथ पहले विकेट के लिये 40 रन जोडे लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी (20 रन देकर चार विकेट) हावी हो गये. नबी के अलावा राशिद खान और गुलबदीन नैब ने एक-एक विकेट लिया. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही.

मोहम्मद शहजाद (40 गेंदों पर 41 रन) और नूर अली जादरान (37 गेंदों पर 35 रन) ने पहले विकेट के लिये 64 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी की. मोहम्मद नबी ने भी 17 रन का योगदान दिया जबकि नजीबुल्लाह जादरान नौ गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं. ग्रुप बी में जिम्बाब्वे के भी दो जीत से चार अंक हैं और अब इन दोनों टीमों के बीच 12 मार्च को होने वाले मैच में विजेता रहने वाली टीम मुख्य ड्रा में जगह बनाएगी. ग्रुप बी से स्काटलैंड और हांगकांग पहले दोनों मैच गंवाने से मुख्य ड्रा में पहुंचने की होड से बाहर हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version