भारत 2022 विश्व कप फुटबाल के लिये क्वालीफाई कर सकता है:तेंदुलकर
कोलकाता : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज एक अलग खेल फुटबाल के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि देश को 2017 अंडर- 17 विश्व कप की मेजबानी मिल गयी और अब 2022 के सीनियर विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना उसका लक्ष्य होना चाहिए. तेंदुलकर ने फीफा विश्व कप ट्राफी के दौरे […]
कोलकाता : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज एक अलग खेल फुटबाल के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि देश को 2017 अंडर- 17 विश्व कप की मेजबानी मिल गयी और अब 2022 के सीनियर विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना उसका लक्ष्य होना चाहिए.
तेंदुलकर ने फीफा विश्व कप ट्राफी के दौरे के भारतीय चरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘ 2022 यथार्थवादी लक्ष्य जैसा लगता है. हम 2017 में जूनियर विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं इसलिए यह वास्तविक लगता है. मैं इसमें विश्वास करना चाहता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरुरत हे. हमें सीधे 100वें माले पर जाने की नहीं सोच सकते हैं. हमें पहले तल से शुरुआत करनी होगी और धीरे धीरे उपर चढ़ना होगा. ’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘रातों रात विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया जा सकता. यह एक यात्र है और इसे सफल बनाने के लिये एक प्रक्रिया होती है. जैसे मैंने कहा था कि युवा प्रतिभा के लिये मंच प्रदान कर दिया गया है. ’’ तेंदुलकर ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का मुकाबला करने के लिये अच्छी प्रतिभाओं को सामने लाना होगा और इसके लिये काफी काम करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसे हासिल करने के लिये कड़ी मेहतन और योजना की जरुरत पड़ेगी. युवा खिलाड़ियों को सिखाने के लिये सही तरह की सुविधाओं का होना जरुरी है. इन सब चीजों को पेशेवर स्तर पर लाना होगा. हमें वह करना होगा जो चैंपियन टीमें करती हैं.