15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान का अभ्यास मैच रद्द, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें पहुंची

कोलकाता : पाकिस्तान का कल यहां बंगाल के खिलाफ होने वाला विश्व टी20 अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान को कल यहां अभ्यास मैच में बंगाल की रणजी टीम का सामना करना था लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान टीम को सुरक्षा मुद्दे को लेकर अपनी सरकार और क्रिकेट बोर्ड […]

कोलकाता : पाकिस्तान का कल यहां बंगाल के खिलाफ होने वाला विश्व टी20 अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है. पाकिस्तान को कल यहां अभ्यास मैच में बंगाल की रणजी टीम का सामना करना था लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान टीम को सुरक्षा मुद्दे को लेकर अपनी सरकार और क्रिकेट बोर्ड से समय पर स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है.

सूत्र ने कहा, ‘‘शीर्ष स्तरीय बैठक चल रही है और वे संभवत: कल सुबह या दुबई होते हुए शाम को ही पहुंच पाएंगे.” पाकिस्तान टीम की रवानगी में विलंब से 19 मार्च को भारत और पाक के बीच होने वाले मैच के टिकट की बिक्री में भी विलंब हो रहा है. धर्मशाला से कोलकाता स्थानांतरित किए गए इस मैच के टिकट अब 16 मार्च से बिकेंगे.
सूत्र ने कहा, ‘‘हमें अब तक टिकट नहीं मिले हैं और उन पर स्टैंप लगाने और अन्य प्रक्रिया में समय लगेगा. वितरण 16 मार्च से ही शुरू हो पाएगा.” पाकिस्तान को अपने दूसरे अभ्यास मैच में 14 मार्च को ईडन गार्डन्स में श्रीलंका सामना करना है जिसके बाद 16 मार्च को टीम ग्रुप ए क्वालीफायर और 19 मार्च को यहां भारत से भिड़ेगी.
पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है जिससे विश्व टी20 में टीम के प्रतिनिधित्व को लेकर काफी ड्रामा हुआ है. पीसीबी अपनी टीम की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से लिखित आश्वासन चाहता है. इस बीच गत चैम्पियन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत पहुंच चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला जीतने के बाद यहां पहुंचकी ऑस्ट्रेलिया की टीम तड़के दुबई होते हुए पहुंची. पहले विश्व टी20 खिताब की तलाश में जुटी ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 मार्च को अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें