नयी दिल्ली : टी-20 विश्वकप खेलने आये पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत आकर यहां के लोगों की और यहां टीम को दी जा रही सुरक्षा व्यवस्था की खुब तारीफ की. उन्होंने कहा, भारत मैं हमेशा आता रहता हूं. यहां मेरी पत्नी रहती है. भारत तो मेरा ससुराल है.
भारत के लोगों से हमें काफी प्यार मिलता है. यहां आकर मैं काफी खुश रहता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भारत की है, मैं यहां आता-जाता रहता हूं. मैं इस दौरान सुरक्षा नहीं लेता हूं. भारत में खेलने के संबंध में उन्होंने कहा कि मैं भारत आकर काफी खुश रहता हूं. मैं यहां के लोगों का प्यार पाकर आनंदित हो जाता हूं.
टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने भारत पहुंचे मलिक ने भारत सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा, यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी अच्छी है. मलिक ने कहा कि हम जैसा एशिया कप में खेल दिखाना चाहते थे वैसा हम कर नहीं सके लेकिन ऐसा चलता रहता है. बीते वक्त को याद करके कोई फायदा नहीं है. यह एक नया टूर्नामेंट है. हम इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ज्ञात हो शोएब मलिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के शौहर हैं. हालांकि दोनों ने शादी जरूर की है लेकिन सानिया भारत में ही रहती हैं और भारत के लिए ही खेलती हैं. एक बार सानिया से किसर रिपोर्टर ने पूछा था कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो तो आप किसका सपोर्ट करेंगी. इस सवाल पर सानिया ने कहा, मैं भारत में रहती हूं और मैं अपने देश से काफी प्रेम करती हूं इस लिए भारत का ही सपोर्ट करूंगी, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर मैं अपने शौहर का सपोर्ट करूंगी.