कोलकाता : टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. भारत में टीम को मिल रही सुरक्षा से सभी खिलाड़ी काफी संतुष्ट नजर आये. कप्तान शोएब अख्तर भी भारत में उनके टीम को जिस तरह से सुरक्षा दी जा रही है और जिस तरह से उनका स्वागत किया गया है उससे काफी खुश हैं.
Advertisement
धौनी की तरह बेहतरीन फिनिशर बनना चाहते हैं पाक क्रिकेटर सरफराज, मानते हैं आदर्श
कोलकाता : टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. भारत में टीम को मिल रही सुरक्षा से सभी खिलाड़ी काफी संतुष्ट नजर आये. कप्तान शोएब अख्तर भी भारत में उनके टीम को जिस तरह से सुरक्षा दी जा रही है और जिस तरह से उनका स्वागत किया गया […]
इधर पाक क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सरफराज अहमद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह की आज खुब तारीफ की है. उन्होंने कहा, धौनी बहुत महान क्रिकेटर हैं, मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं. सरफराज ने कहा, धौनी दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर हैं और मैं उनकी ही तरह पारी के आखिर में बल्लेबाजी करना चाहता हूं. मैं भी उनकी ही तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं.
सरफराज ने कहा, धौनी दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर तो हैं ही साथ में उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. उन्होंने कहा, भारत आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. बल्लेबाजी नंबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, वो अपनी टीम की जरुरत के हिसाब से मैदान पर उतरते हैं. भले ही उन्हें उपर भेजा जाए या निचे वो हमेसा अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement