वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से रौंदा, सैमी की धुंआधार पारी

कोलकाता : जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर में ही हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया लेकिन कप्तान डेरेन सैमी ने 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर कैरेबियाई टीम को विश्व टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट की जीत दिला दी. वेस्टइंडीज के सामने 162 रन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 7:54 PM

कोलकाता : जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर में ही हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया लेकिन कप्तान डेरेन सैमी ने 28 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर कैरेबियाई टीम को विश्व टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट की जीत दिला दी.

वेस्टइंडीज के सामने 162 रन का लक्ष्य था लेकिन हेजलवुड ने शुरू में ही कहर बरपाकर उसका स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया. इसके बाद भी विकेट गिरते रहे और एक समय वह छह विकेट पर 72 रन पर संघर्ष कर रहा था. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे सैमी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया तथा कार्लोस ब्रेथवेट (14 गेंदों पर 33 रन) के साथ सातवें विकेट के लिये 53 रन जोड़े जिससे वेस्टइंडीज ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर दिया.
एशले नर्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वाटसन (39 गेंदों पर 60 रन) और आरोन फिंच (24 गेंदों पर 33 रन) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद नौ विकेट पर 161 रन ही बना पाया था. वाटसन ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये. इन दोनों के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 29 गेंदों पर 36 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12वें ओवर तक एक विकेट पर 106 रन था लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाये. वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 21 रन देकर चार, सुलेमान बेन ने 37 रन देकर तीन और ब्रेथवेट ने 16 रन देकर दो विकेट लिये. क्रिस गेल के बिना उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही.
हेजलवुड (13 रन देकर तीन विकेट) ने पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज के रुप में उतरे जैसन होल्डर को पगबाधा आउट करने के बाद अगली दो गेंदों पर मर्लोन सैमुअल्स और ड्वेन ब्रावो को बोल्ड किया. सैमी की धमाकेदार पारी से पहले से केवल आंद्रे रसेल (15 गेंदों पर 29 रन) ही उपयोगी योगदान दे पाये थे.

Next Article

Exit mobile version