नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले से शाट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी खबर है.
Advertisement
बोले सचिन , धौनी के शाट टी-20 विश्वकप से पहले अच्छा संकेत
नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले से शाट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी […]
पिछले लंबे समय से खराब फार्म के कारण धौनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की. तेंदुलकर ने आज यहां ‘आज तक’ चैनल से कहा, ‘‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फार्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है.
मैंने धौनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है. यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है.’ उन्होंने कहा, ‘‘धौनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है. वर्षों से वह परिपक्व हुआ है. जब वह तनाव में होता है तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है. अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धौनी के साथ ऐसा नहीं है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement