बोले सचिन , धौनी के शाट टी-20 विश्वकप से पहले अच्छा संकेत

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले से शाट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 10:06 PM

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि हाल में एशिया कप के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बल्ले से शाट खेलने के दौरान जो ‘आवाज’ आ रही थी वह सकारात्मक मानसिकता का संकेत है और यह पहले से ही विश्व टी20 में खिताब के ‘प्रबल दावेदार’ भारत के लिए अच्छी खबर है.

पिछले लंबे समय से खराब फार्म के कारण धौनी की दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशर की ख्याति को नुकसान पहुंचा था लेकिन एशिया कप के दौरान कुछ तेज पारियां खेलकर उन्होंने जोरदार वापसी की. तेंदुलकर ने आज यहां ‘आज तक’ चैनल से कहा, ‘‘दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने पूरे जीवन के दौरान अच्छी फार्म में नहीं रह सकता क्योंकि वह मशीन नहीं है.
मैंने धौनी के बल्ले के गेंद से टकराने के दौरान जब आवाज सुनी तो महसूस किया कि यह अलग आवाज है. यह आवाज आपसे कह रही है कि बल्लेबाज की मानसिकता बदल गई है.’ उन्होंने कहा, ‘‘धौनी की सबसे महत्वपूर्ण चीज दबाव झेलने की उसकी क्षमता है जो उसे अच्छा कप्तान बनाती है. वर्षों से वह परिपक्व हुआ है. जब वह तनाव में होता है तब भी नहीं दिखाता जो अच्छा संकेत है. अधिकतर अगर कप्तान झल्लाने वाला होता है या नर्वस हो जाता है तो टीम में डर पैदा हो जाता है लेकिन धौनी के साथ ऐसा नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version