बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हाल में श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय क्रिकेट टीम महिला विश्व टी20 में कल अपने पहले मैच में विजयी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
Advertisement
WC टी20 : बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगी भारतीय महिला टीम
बेंगलुरु : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हाल में श्रृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय क्रिकेट टीम महिला विश्व टी20 में कल अपने पहले मैच में विजयी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारत को हाल में अच्छी फार्म के बाद अंतिम चार में जगह बनाने का दावेदार माना जा रहा है. टीम […]
भारत को हाल में अच्छी फार्म के बाद अंतिम चार में जगह बनाने का दावेदार माना जा रहा है. टीम ने जनवरी में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने के बाद फरवरी को श्रीलंका का 3-0 से क्लीनस्वीप किया. भारतीय महिला टीम अतीत में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है लेकिन पिछले दो टूर्नामेंट उसके लिए अच्छे नहीं रही और टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही.
कप्तान मिताली राज को उन सात खिलाडियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो 2014 में पिछले टूर्नामेंट में खेली थी. झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर से विशेष तौर पर उम्मीदें होंगी क्योंकि उन्हें सभी चार विश्व टी20 में खेलने का अनुभव है.
भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली और टी20 में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया की 13 खिलाडियों में शामिल मिताली अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी. विश्व टी20 2014 के बाद से भारतीय कप्तान ने 30.50 की औसत से 183 रन बनाए हैं.
इसके अलावा हरमनप्रीत ने भी पिछले टी20 विश्व कप के बाद से 23 . 43 की औसत से 164 रन बनाए हैं. चोट के बाद वापसी कर रही झूलन टी20 में 44 विकेट के साथ भारत की सबसे सफल गेंदबाज हैं और निचले क्रम में उन्होंने 99 . 67 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं.
गेंदबाजी में झूलन के अलावा टीम को बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट और अनुजा पाटिल से उम्मीद होगी. दूसरी तरफ जहानारा आलम की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम सकारात्मक छाप छोड़ने के इरादे से उतरेगी. हालांकि मेहमान टीम के बल्लेबाजी क्रम के लिए झूलन, अनुजा और एकता का सामना करना आसान नहीं होगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड, तिरुष कामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णस्वामी, स्मृति मंधाना, निरंजना नागराजन, शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, वेलास्वामी वनिता, सुषमा वर्मा और पूनम यादव.
बांग्लादेश:
जहानारा आलम, सलमा खातून, निगार सुल्तान जोटी, पन्ना घोष, रुमाना अहमद, लता मंडल, रितु मोनी, आयशा रहमान, फाहिमा खातून, शरमिन अख्तर, फरगाना हक, खादिजा तुल कुबरा, नाहिदा अख्तर, शैली शारमिन और संदीजा इस्लाम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement