मैदान के बाहर खुद को व्यवस्थित रखना महत्वपूर्ण होगा : कोहली

नागपुर : पिछले 11 मैचों में से दस में जीत के बाद भारत की मैदानी रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि मैदान के बाहर भी संतुलन बनाये रखना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें दूसरे आईसीसी विश्व टी20 खिताब के लिये बहुत अधिक उम्मीदों से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:55 PM

नागपुर : पिछले 11 मैचों में से दस में जीत के बाद भारत की मैदानी रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि मैदान के बाहर भी संतुलन बनाये रखना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें दूसरे आईसीसी विश्व टी20 खिताब के लिये बहुत अधिक उम्मीदों से भी पार पाना है.

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह के सभी बडे टूर्नामेंट में मैदान के बाहर आप खुद को कैसे व्यवस्थित रखते हो इसके लिये कौशल की जरुरत पड़ती है. मैदान के अंदर आपके लिये यह सुरक्षित स्थान होता है विशेषकर तब जबकि आप घरेलू सरजमीं पर खेलते हो. ” उप कप्तान ने कहा, ‘‘मैदान एक ऐसा स्थान होता है जहां आप इस तरह के बड़े टूर्नामेंटों में कम दबाव का सामना करते हो.
महत्वपूर्ण यह है कि आप मैदान के बाहर खुद को कैसे व्यवस्थित करते हो. इसके लिये सामूहिक प्रयास की जरुरत पडती है. अन्य टीमों की रणनीति पर ध्यान देने के बजाय हमें खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.” कोहली ने कहा कि अभी तक काफी कुछ लिखा और कहा जा चुका है और इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘‘आपके बारे में जो कुछ कहा जा रहा है उसको नजरअंदाज करना मुश्किल होता है.
असल में लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि हम वास्तव में चाहते हैं कि आप विश्व कप जीतो. घरेलू सरजमीं पर हम इसकी उम्मीद कर रहे हैं और इसके लिये तैयार हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी प्रतियोगिता है और पूरा अहसास द्विपक्षीय श्रृंखला से पूरी तरह अलग है. हम सभी अनुभवी है और जानते हैं कि बड़े टूर्नामेंटों में कहां शांति से काम लेने की जरुरत है. दूसरी टीमों को खेलते हुए देखने से आपका ध्यान बंट सकता है. इन सबसे बचना और आपकी टीम क्या कर रही है उस पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है. ”

Next Article

Exit mobile version