चयनकर्ताओं का ‘मास्टरस्ट्रोक” कारगर साबित हुआ

वेलिंगटन : भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में तीन स्पिनरों को उतारने के साहसिक फैसले को न्यूजीलैंड मीडिया ने ‘ मास्टर स्ट्रोक’ करार दिया. फेयरफेक्स न्यूजीलैंड की स्टफ डाट काम डाट न्यूजीलैंड वेबसाइट ने कहा ,‘‘ क्या ट्विस्ट था.” इसने आगे कहा ,‘‘ चयनकर्ताओं के मास्टरस्ट्रोक से न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:13 PM

वेलिंगटन : भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में तीन स्पिनरों को उतारने के साहसिक फैसले को न्यूजीलैंड मीडिया ने ‘ मास्टर स्ट्रोक’ करार दिया. फेयरफेक्स न्यूजीलैंड की स्टफ डाट काम डाट न्यूजीलैंड वेबसाइट ने कहा ,‘‘ क्या ट्विस्ट था.” इसने आगे कहा ,‘‘ चयनकर्ताओं के मास्टरस्ट्रोक से न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को हराया.”

भारत के खिलाफ पहले मैच में न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने तीन स्पिनरों को उतारकर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को बाहर रखा था. न्यूजीलैंड ने स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट लिये जिसमें मैन आफ द मैच मिशेल सेंटनेर के चार विकेट शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ भारत टी20 क्रिकेट में नंबर एक टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार भी. हमने उनको उन्हीं के मैदान पर उनके अपने खेल में हरा दिया.” न्यूजीलैंड हेराल्ड ने कहा कि टीम को इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि इस रणनीति ने उन्हें 1992 विश्व कप की याद दिला दी जब न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान मार्टिन क्रो ने स्पिनरों के साथ गेंदबाजी का आगाज किया था और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया था. उन्होंने कहा ,‘‘ मार्टिन क्रो अपने समय से काफी आगे की सोचते थे. उन्होंने 1992 में दीपक पटेल से गेंदबाजी का आगाज कराया था और काफी कामयाब रहे थे.”

Next Article

Exit mobile version