अफगानिस्तान के खिलाफ मलिंगा का खेलना संदिग्ध

कोलकाता : श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज संकेत दिया कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा कल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले से बाहर रह सकते हैं हालांकि अभी उनकी उपलब्धता पर जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अभी फिजियो से हां या नहीं में जवाब नहीं मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:16 PM

कोलकाता : श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज संकेत दिया कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा कल अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 10 मुकाबले से बाहर रह सकते हैं हालांकि अभी उनकी उपलब्धता पर जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अभी फिजियो से हां या नहीं में जवाब नहीं मिला है.

हम कल नेट सत्र में आकलन करेंगे. उसकी गेंदबाजी की समीक्षा करके फैसला लेंगे.” उन्होंने कहा ,‘‘ उसने शार्ट रनअप से कुछ ओवर फेंके. वह कल पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी करेगा और हम फैसला लेंगे.” घुटने की चोट से नहीं उबर सके मलिंगा ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी जिससे टूर्नामेंट से ठीक पहले मैथ्यूज को कमान संभालनी पडी.

मलिंगा दो दिन पहले ही टीम से जुडे हैं और दोनों अभ्यास मैच नहीं खेल सके. उन्होंने आखिरी बार यूएई के खिलाफ एशिया कप में गेंदबाजी करके 26 रन देकर चार विकेट लिये थे.

Next Article

Exit mobile version