कोलकाता : बदलाव के दौर से जूझ रही श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप से पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज कहा कि अंडरडाग का ठप्पा अच्छा है क्योंकि इससे टीम दबाव में नहीं आती. मैथ्यूज ने कहा ,‘‘ अंडरडाग के रूप में टूर्नामेंट में उतरने से दबाव नहीं रहता. हमने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमारे प्रदर्शन में सुधार आ रहा है.” उन्होंने कहा कि टीम को लय हासिल करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है.
उन्होंने कहा ,‘‘ हम ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं. सिर्फ मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं. हमें लय हासिल करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है.” अफगानिस्तान के खिलाफ कल के मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ हम अफगानिस्तान को कमजोर टीम नहीं समझ रहे. उसने क्वालीफायर्स में सभी टीमों को हराया. हम उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं. वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं और हमें उनके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.”