इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, हम बांग्लादेश को कमतर नहीं आंक रहे

बेंगलुरु : इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने आज कहा कि उनकी टीम आईसीसी महिला विश्व टी20 के मैच में कल यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा लेकिन वे विरोधी टीम को कमतर नहीं आंक रहे.एडवर्ड्स ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व टी20 मैच की पूर्व संध्या पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:27 PM

बेंगलुरु : इंग्लैंड की कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने आज कहा कि उनकी टीम आईसीसी महिला विश्व टी20 के मैच में कल यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा लेकिन वे विरोधी टीम को कमतर नहीं आंक रहे.एडवर्ड्स ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘जैसा कि हमारी रैंकिंग से पता चलता है हम प्रबल दावेदार हैं. हम बांग्लादेश से सिर्फ एक बार खेले हैं. उनकी टीम अच्छी है.

उनका क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी अच्छी है लेकिन बल्लेबाजी उनके लिए चिंता की बात है जो कल भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी दिखा था. हम इस ग्रुप में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते.” एडवर्ड्स ने कहा कि निश्चित तौर पर हालात से सामंजस्य बैठाने के कारण बांग्लादेश की टीम बेहतर स्थिति में है क्योंकि उन्होंने अभ्यास मैच और भारत के खिलाफ मुकाबला खेला है लेकिन उनकी कुछ खिलाडियों ने भी कुछ साल पहले इस मैच पर क्रिकेट खेला था.

इंग्लैंड की कप्तान ने कहा कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि भारत के विभिन्न स्थलों के हालात से टीमें कितनी जल्दी सामंजस्य बैठाती हैं.

Next Article

Exit mobile version