भारत के खिलाफ मैच से पहले अफरीदी ने कहा, अतीत में नहीं जीता
कोलकाता : पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज यहां कहा कि वह अतीत में नहीं जीते और आज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में बांग्लादेश पर जीत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में उनकी टीम के लिये मनोबल बढाने वाली साबित होगी. बेवजह की आलोचनाओं और विवादों […]
कोलकाता : पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज यहां कहा कि वह अतीत में नहीं जीते और आज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में बांग्लादेश पर जीत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में उनकी टीम के लिये मनोबल बढाने वाली साबित होगी. बेवजह की आलोचनाओं और विवादों में फंसे अफरीदी ने आज आलराउंड खेल का शानदार नजारा पेश किया तथा अपनी टीम को बांग्लादेश पर 55 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.
पाकिस्तान का अगला मैच शनिवार को भारत से होगा. भारत अब तक ईडन गार्डन्स में सीमित ओवरों के मैच में कभी पाकिस्तान से नहीं जीत पाया. अफरीदी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं अतीत में नहीं जीता. मेरा मानना है कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. भले ही उसे पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी.
हमने आज जीत दर्ज की और इसके बाद हर कोई अच्छा महसूस कर रहा है. ” उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं. अफरीदी ने कहा, ‘‘मेरा प्रदर्शन हमेशा अहम होता है और मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिये वास्तव में बेताब हूं.
पिछली कुछ श्रृंखलाओं से मैं अच्छा नहीं खेल पाया था. लेकिन मैंने अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया क्योंकि मैं जानता हूं कि यह मेरे और मेरे देश के लिये कितना महत्वपूर्ण है. यह एक कप्तान, एक सीनियर खिलाड़ी के रुप में मेरे लिये बड़ी प्रतियोगिता है और मैं आगे बढकर नेतृत्व करना चाहता हूं. ”