अफरीदी ने जज्बा दिखाया : हफीज

कोलकाता :पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने आज कहा कि कप्तान शाहिद अफरीदी ने स्वदेश में कड़ी आलोचनाओं के बावजूद शानदार खेल दिखाकर अपने जज्बे का अच्छा नमूना पेश किया जिससे उनकी टीम विश्व टी20 के अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने में सफल रही. अफरीदी को ‘पाकिस्तान के बजाय भारत में अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 9:56 PM

कोलकाता :पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने आज कहा कि कप्तान शाहिद अफरीदी ने स्वदेश में कड़ी आलोचनाओं के बावजूद शानदार खेल दिखाकर अपने जज्बे का अच्छा नमूना पेश किया जिससे उनकी टीम विश्व टी20 के अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने में सफल रही.

अफरीदी को ‘पाकिस्तान के बजाय भारत में अधिक प्यार मिलने’ संबंधी अपने बयान के कारण स्वदेश में आलोचनाएं झेलनी पड़ी. उन्होंने हालांकि 19 गेंदों पर 49 रन बनाये और फिर दो विकेट भी लिये जिससे उनकी टीम ने यह मैच 55 रन से जीता.
हफीज ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अफरीदी के संदर्भ में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो जो खिलाड़ी मीडिया और लोगों के कारण इतने दबाव में था उसने इस तरह का जानदार प्रदर्शन किया. इससे पता चलता है कि वह किस तरह के जज्बे वाला खिलाड़ी है. ” उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रुप में अपने प्रदर्शन से वह दबाव था और प्रशंसक भी उससे नाखुश थे. लेकिन वह हमेशा इस तरह का प्रदर्शन करके अपने प्रशंसकों के चेहरों पर खुशियां और टीम को जीत दिलाता रहा है. ”

Next Article

Exit mobile version