डीटीओ ऑफिस ने धौनी की ‘हमर’ को बनाया ”स्कॉर्पियो”, भरनी होगी पेनाल्टी

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (एकदिवसीय) महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी ‘हमर’ गाड़ी का टैक्स पिछले पांच साल से नहीं भरा है, इसलिए उन्हें यह टैक्स एकमुश्त पेनाल्टी के साथ भरना होगा. उक्त बातें रांची के डीटीओ ने आज कही. धौनी ने वर्ष 2009 में ‘हमर’ गाड़ी खरीदी थी और जब उसके रजिस्ट्रेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 1:50 PM

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (एकदिवसीय) महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी ‘हमर’ गाड़ी का टैक्स पिछले पांच साल से नहीं भरा है, इसलिए उन्हें यह टैक्स एकमुश्त पेनाल्टी के साथ भरना होगा. उक्त बातें रांची के डीटीओ ने आज कही. धौनी ने वर्ष 2009 में ‘हमर’ गाड़ी खरीदी थी और जब उसके रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया, तो डीटीओ अॅाफिस ने उनकी ‘हमर’ को भूलवश स्कॉर्पियो के नाम से रजिस्टर्ड किया. जिसके कारण उन्हें काफी कम शुल्क भरना पड़ा.

‘हमर’ की कीमत और स्कॉर्पियो की कीमत में काफी अंतर है. यही कारण है कि धौनी पर ‘हमर’ गाड़ी का टैक्स बकाया है. महेंद्र सिंह धौनी ने वर्ष 2009 में ‘हमर’ गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. वे अपनी नयी गाड़ी को दिल्ली से रांची चलाकर आये थे.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष महेंद्र सिंह धौनी को रांची ट्रैफिक पुलिस ने भी फाइन किया था. वे जब रांची में थे, तो उन्होंने अपनी बुलेट निकालकर रांची की सैर की थी. लेकिन उन्होंने गाड़ी का नंबर ‘मड गार्ड’ पर लिखवाया था, जबकि नियमानुसार नंबरप्लेट का इस्तेमाल होना चाहिए. धौनी के घर पर जब फाइन की रसीद पहुंची, तो उन्होंने फाइन भरने में कोई आनाकानी नहीं की थी और यह कहा था कि पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किया है. ऐसा करने से गाड़ियों की पहचान होगी और लोग नियम का पालन करने के लिए जागरूरक.
महेंद्र सिंह धौनी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. धौनी कार के साथ-साथ मोटरसाइकिल के भी शौकीन हैं. उनके पास हर्ले डेविडसन, बुलेट और यामहा जैसी गाड़ियां है. वर्ष 2015 में जब वे अपने जन्मदिन के अवसर पर रांची में थे, तो उन्होंने सारा समय अपनी बाइक की सफाई और उसकी मरम्मत में बिताया था.

Next Article

Exit mobile version