धर्मशाला : आत्मविश्वास से भरी न्यूजीलैंड की टीम कल यहां आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ‘ट्रांस तस्मानी’ प्रतिद्वंद्विता शुरु करेगी और उसकी निगाहें एक और उलटफेर करने पर लगी होंगी. दोनों टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब हासिल करने की तलाश में जुटी हैं. न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार और मेजबान भारत को शुरुआती मुकाबले में पराजित कर आत्मविश्वास से लबरेज है.
Advertisement
न्यूजीलैंड की निगाहें एक और उलटफेर पर, ऑस्ट्रेलिया चुनौती के लिये तैयार
धर्मशाला : आत्मविश्वास से भरी न्यूजीलैंड की टीम कल यहां आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ‘ट्रांस तस्मानी’ प्रतिद्वंद्विता शुरु करेगी और उसकी निगाहें एक और उलटफेर करने पर लगी होंगी. दोनों टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब हासिल करने की तलाश में जुटी हैं. न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार […]
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पहले मैच में काफी मुश्किलें पेश आयी थी लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें मैच में ला दिया. ईश सोढी, मिशेल सैंटनर और नाथन मैकुलम की स्पिन तिकडी ने नौ विकेट हासिल कर 126 रन के छोटे से लक्ष्य का अच्छा बचाव किया. किवी टीम ने भारत पर 47 रन की जीत दर्ज कर बेहतरीन उदाहरण पेश किया.
अगर एचपीसीए स्टेडियम की पिच टर्न लेती है तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इसी स्पिन तिकडी को बरकरार रखेंगे, उन्होंने भारत के खिलाफ तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को बाहर कर साहसिक फैसला लिया था. वानखेडे स्टेडियम की पिच से न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने अभ्यास मैचों में जो टर्न हासिल किया था, उससे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैरान हो गये थे और अनुभवी आल राउंडर शेन वाटसन ने इसे ‘अविश्वसनीय’ करार किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा ही अजेय टीम रही है, विशेषकर बड़े टूर्नामेंट जैसे विश्व कप में. वे भी कल यहां ग्रुप दो के सुपर 10 मुकाबले में मिले मौकों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 2005 में शुरुआती अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच के बाद सिर्फ चार बार ही आमने सामने हुई हैं और आस्ट्रेलिया के बाहर कभी भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं. न्यूजीलैंड ने पिछले मुकाबले में 2010 में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने बाकी मुकाबलों में बाजी मारी है. क्योंकि हाल में उन्होंने टी20 सफलता का स्वाद नहीं मिला है तो ऑस्ट्रेलिया मानसिक रुप से मनोबल बढ़ाने के लिये अपनी पिछले साल की विश्व कप फाइनल की जीत का इस्तेमाल करना चाहेगा.
अगर ऑस्ट्रेलिया के पास प्रेरणा लेने के लिये 50 ओवर की विश्व कप जीत है तो न्यूजीलैंड के पास वनडे श्रृंखला है जिसमें उसने कंगारु टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी. आस्ट्रेलिया ने 2015 में शुरुआत के बाद केवल सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और अपने लाइन अप में काफी फेरबदल के बाद ही मैच में उतरे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान काफी छंटनी के बाद भी वे अपने सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश की तलाश में है.
टीमें इस प्रकार हैं :
न्यूजीलैंड :
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, ल्यूक रोंची, रास टेलर, कोलिन मुनरो, मिशेल सैंटर, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मिशेल मैकलेनाघन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढी, कोरी एंडरसन.
आस्ट्रेलिया :
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एशटन एगर, नाथन कोल्टर-नील, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्रयू टाई, शेन वाटसन, एडम जाम्पा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरु होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement